कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उनके बागी तेवर नजर आए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चोरों की पार्टी बताया है। कांग्रेस विधायक एएन राजन्ना ने पार्टी पर आरोप लगाया है कि यहां ईमानदारी का सम्मान नहीं किया जाता है।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘कांग्रेस चोरों की पार्टी है और यहां काम की इज्जत नहीं होती है। इस पार्टी में ईमानदारी और निष्ठा की कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की। केवल मैंने ही नहीं बल्कि और बहुत लोगों ने पार्टी के लिए काम किया लेकिन उन्हें इज्जत नहीं मिली।’