Home राज्य मप्र नर्मदा नदी के तट पर बसा राजघाट बना टापू, डूबीं सड़कों पर...

नर्मदा नदी के तट पर बसा राजघाट बना टापू, डूबीं सड़कों पर चली नावें

0
SHARE

बड़वानी जिले में नर्मदा तट पर बसा राजघाट चारों ओर से पानी से घिर चुका है। गुरुवार शाम तक नर्मदा का जलस्तर 129.600 मीटर तक पहुंच गया।प्रशासन ने डूब गांवों में सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की टीम तैनात की है। यहां इतना पानी आ गया कि सड़कों पर नाव चलीं। यहां बसे लोगों ने अपना सामान नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। अभी भी कुछ लोग यहीं बसे हैं।

इधर, धार जिले के निसरपुर में बैक वाटर बाजार चौक तक पहुंच गया है। पहली बार नर्मदा के साथ उरी-बाघनी नदी के पानी का दबाव निसरपुर को अपने आगोश में ले रहा है। गुरुवार को बाजार चौक में 3 से 4 फुट पानी पहुंचने के बाद यहां के आसपास की 20 दुकानें खाली हुई, वहीं बस स्टैंड पर भी 10 दुकानें खाली हुई हैं।

सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने और अंचल में भारी बारिश होने से पानी लगातार बढ़ रहा है। कुक्षी एसडीएम रिशव गुप्ता ने बताया कि पुनर्वास पैकेज में पात्र लोगों के खाते में तेजी से राशि डाली जा रही है। क्षेत्र में एनडीआरएफ व होमगार्ड की 14 बोट व टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here