Home राज्य सिर अलग होने तक भाभी पर वार करती रही ननद, बेटे ने...

सिर अलग होने तक भाभी पर वार करती रही ननद, बेटे ने देखा सब

0
SHARE

प्रेमी से मिलने पर रोक टोक से नाराज ननद ने धारदार हथियार से भाभी आशा देवी का गला काट दिया। ननद खुशी कुमारी ने अपने प्रेमी की सहायता से भाभी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने महिला को उसके बेड पर पटका फिर दाब (धारदार हथियार) से उसके गले पर वार करने लगे। बचने के लिए आशा ने काफी कोशिश की, लेकिन दोनों ने उसके गर्दन पर तब तक वार किया गया जब तक सिर धर से अलग न हो गया।

घटना बिहार के गया के ताज कॉलोनी में बुधवार शाम को घटी। हत्या की वारदात को आशा देवी के डेढ़ साल के बेटे के सामने अंजाम दिया गया। आशा की हत्या के बाद खुशी और उसका प्रेमी बाथरूम गए और खून के निशान साफ किया। दोनों ने खून से सने कपड़े बाथरूम में ही छोड़ दिए और घर से भाग गए। गुरुवार को एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और हत्या से जुड़े सैंपल कलेक्ट किए।

आशा की सास शकुंतला ने बेटे की शादी के समय की वह तस्वीर भी पुलिस को दी, जिसमें खुशी का प्रेमी है।पुलिस खुशी और उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस संबंध में डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है।

ननद भाभी में आए दिन होता था झगड़ा
खुशी अपने कॉलेज के एक लड़के से प्यार करती थी। प्रेमी से मिलने के मामले में ननद और भाई के बीच आए दिन झगड़ा होता था।- बुधवार शाम को भी इसी मुद्दे पर दोनों एक बार फिर झगड़ पड़े। खुशी को मंजूर न था कि भाभी उसे अपने प्रेमी से मिलने से रोके। उसने भाभी को अपने प्यार के रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए खुशी ने रात में कॉल कर प्रेमी को घर बुलाया। खुशी का भाई काम के लिए शहर से बाहर रहता था और उसदिन मां भी घर पर नहीं थी। घर में आशा देवी और उसका डेढ़ साल का बच्चा की था।- आशा अपने बेडरूम में सो रही थी तभी खुशी प्रेमी के साथ अंदर आई और दोनों ने उसपर हमला कर दिया।

मां आशा देवी पर हमला देख डेढ़ साल का बच्चा रोता रहा। पास में बन रहे दूसरे घर पर गई आशा की सास को जब पड़ोसियों ने उसके घर चीखने की आवाज आने की सूचना दी तो वह आई। शकुंतला घर पहुंची तो देखा कि खून से लथपथ बहू का शव बेड पर पड़ा है। बच्चे ने दादी को इशारे से मां की हत्या किसने और कैसे की यह बताई। सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here