हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को गुरुग्राम निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. निकाय चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बजाय निर्दलीयों का दबदबा रहा है. 35 वॉर्ड में हुए इन चुनावों में बीजेपी को महज 13 वार्ड में ही जीत हासिल हुई है. वहीं अन्य 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. इसके अलावा 1 सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
इस चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि गुरुग्राम में आज कई 35 सीटों पर चुनाव करवाए गए थे और मतदान के दिन ही मतगणना की गई. बताया जा रहा है कि रविवार को करवाए गए इस चुनाव में 52.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था.
इस बार 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 202 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. मतदान के लिए लगभग 1600 इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग हुआ. इस बार मतदाताओं ने अपने इलाके के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया है. लोगों के मुताबिक बिजली, पानी, सड़क और सीवर गुरग्राम की बड़ी समस्याएं हैं. इससे पहले 2011 के निगम चुनाव में बीजेपी सिर्फ 4 सीट पर जीत पाई थी.
गौरतलब है कि गुरग्राम के 35 नगर निगम वार्डों में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 58 हजार 884 के आसपास हैं. इन मतदाताओं में 2 लाख 92 हजार 938 पुरूष और 2 लाख 65 हजार 946 महिला मतदाता शामिल हैं. निगम चुनाव के लिए कुल 546 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. साथ ही 228 संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हजार 600 पुलिसकर्मी तैनात रहे.