Home बॉलीवुड रेप के मामले में भोजपुरी एक्‍टर मनोज पांडे की पत्नी भी गिरफ्तार

रेप के मामले में भोजपुरी एक्‍टर मनोज पांडे की पत्नी भी गिरफ्तार

0
SHARE

भोजपुरी फिल्म एक्‍टर मनोज पांडे की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उनकी पत्नी को पति की मदद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पांडे पर शादी के बहाने 27 वर्षीय एक गायिका और को-एक्‍ट्रेस के साथ दुष्‍कर्म करने का आरोप है.

चर्कोप पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक्‍टर की 20 वर्षीय पत्नी को मुंबई के उपगनरीय क्षेत्र कांडिवली में उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पति-पत्‍नी ने पीड़िता से कथित रूप से 10.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता 15 सितंबर को पांडे के खिलाफ रेप की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची थीं. इसके बाद एक्‍टर की पत्नी ने उसे कथित रूप से धमकी दी कि यदि वह उसके पति से दूर नहीं रही तो ठीक नहीं होगा. पांडे को गुरुवार की रात कल्याण से गिरफ्तार किया गया था. वह इस मामले में पिछले पांच दिन से वांटेड था.

पीड़िता के मुताबिक, मनोज 2012 में एक शूटिंग के दौरान सेट पर मिले थे. उस दौरान मनोज ने खुद को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार पांडे का भाई बताकर दोस्ती की. फिर उसको अपनी आने वाले फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के साथ में काम करने का ऑफर दिया.

अबॉर्शन कराने का भी आरोप
विक्टिम ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 2015 में उसके 3 महीने के गर्भ का अबॉर्शन करवाया था. आरोपी कई लड़कियों को झांसा देता था. विक्टिम के मुताबिक एक साथ कई मोबाइल और सिम कार्ड्स इस्तेमाल करता था. हर लड़की के लिए उसके पास अलग नंबर होता था. जानकारी के मुताबिक एक पीड़िता ने पहले भी उसके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. उस वक्त रेप विक्टिम आरोपी की मंगेतर बनकर उसे छुड़ाने गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here