जब से यह कन्फर्म हुआ है कि सलमान खान बिग बॉस के 11वें सीजन को भी होस्ट करने वाले हैं तब से ही उनकी फीस को लेकर चर्चा हो रही है। पिछले साल तो यह भी खबर थी कि पैसे के कारण ही सलमान यह शो छोड़ने भी वाले थे। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि सलमान इस शो के हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये ले रहे हैं। बिग बॉस 11 के लॉन्च पर जब राज नायक से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इतने सस्ते में सलमान खान नहीं मिलते हैं।’
बता दें कि इस शो के 10 में से 8 शो सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया है। सलमान इस शो को सबसे कठिन शोज में से एक मानते हैं। सलमान का मानना है कि पहली बार में निकाल दिए जाने वाले लोगों के साथ बुरा होता है। सलमान कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि पहला एलिमिनेशन बहुत अनुचित होता है। जब तक लोग एक-दूसरे से मिलना, एक-दूसरे को जानना शुरू करते हैं तब तक कई लोग बाहर हो जाते हैं। उन्हें अजस्ट करने का भी मौका नहीं मिल पाता है।’ बिग बॉस के 11वें सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही है। इस बार इस शो की थीम पड़ोसियों पर आधारित है। इस शो में प्रतिभागियों के रूप में हिना खान, शिल्पा शिंदे, विक्रांत सिंह राजपूत और गौरव गेरा के नामों की चर्चा है।