Home राज्य FB पोस्ट देख एक्शन लेता रेलवे तो टल सकता था मुंबई हादसा

FB पोस्ट देख एक्शन लेता रेलवे तो टल सकता था मुंबई हादसा

0
SHARE

मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दो दिन पहले इसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर एक शख्स ने खतरे की बात बताई थी. अगर रेलवे इसपर कोई एक्शन लेता तो आज इतने लोगों की जान नहीं जाती.

दो दिन पहले की फेसबुक पोस्ट
My medical mantra के सीनियर एडिटर संतोष आंधळे ने दो दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट डाला था. इस पोस्ट में उन्होंने जिस फुट ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है उसी फुट ओवर ब्रिज पर हजारों यात्रियों की भीड़ की फोटो शेयर करते हुए सेंट्रल रेलवे से स्टेशन के हालात ठीक करने के लिए कहा था.

रेलवे अधिकारियों से की थी शिकायत
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस फुटओवर ब्रिज पर हमेशा भीड़ खतरे का कारण बनता रहा है. कई बार रेलवे अधिकारियों से लोगों ने शिकायत की थी और कुछ कदम उठाने को कहा था लेकिन कुछ किया नहीं गया. हमारी संवाददाता से एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘ये समस्या काफी पुरानी है. कई बार रेलवे अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी. हमेशा इस ब्रिज पर भीड़ रहती है. हमनें अधिकारियों को कहा था कि कुछ करें लेकिन कुछ किया नहीं गया.

वहीं एक अन्य स्थानीय नागरिक ने बताया कि पास में एक ब्रिज आधा बनाकर छोड़ दिया है. दफ्तर जाने के वक्त रोज भीड़ हो जाती है और हादसे का डर बना रहता था. हमने कई बार अधिकारियों को ये बात बताई थी लेकिन सिस्टम जागा नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here