आईडीए ने स्कीम-74 में चिकित्सा उपयोग की जमीन के लिए कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट चेन्नई की निविदा मंजूर कर ली है। ट्रस्ट शहर में शंकर नेत्रालय खोलेगा, जहां आधुनिक तरीके से इलाज होगा। आईडीए ने पांच हजार वर्गफीट के प्लॉट को गाइडलाइन से 25 प्रतिशत पर दिया है और बदले में शर्त रखी है कि अस्पताल को 60 प्रतिशत गरीबों का इलाज मुफ्त करना होगा। ट्रस्ट का मध्य प्रदेश में यह पहला अस्पताल होगा।
इस ट्रस्ट ने पहले भी शहर में अपनी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार से जमीन मांगी थी। आईडीए बोर्ड बैठक में शुक्रवार को प्लॉट के टेंडर खोले गए। जमीन के लिए टेंडर सिर्फ इसी ट्रस्ट का आया था।आईडीए ने यह शर्त भी रखी है कि ट्रस्ट में आईडीए की तरफ से भी एक डायरेक्टर रहेगा, ताकि निशुल्क इलाज पर निगरानी रखी जा सके। आईडीए ने शहर की दूसरी स्कीमों के चिकित्सा उपयोग के टेंडर भी डाले थे, लेकिन उसके लिए टेंडर नहीं आया। शंकर नेत्रालय आंखों के ऑपरेशन के लिए दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध है।