सेलिना जेटली पिछले कुछ महीनों से अपन प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 10 सितंबर को सेलिना ने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन दुखद खबर यह है कि इनमें से उनका एक बच्चा बच नहीं पाया और उसकी मृत्यु हो गई.हाल ही में सेलिना ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर यह समाचार शेयर किया.
सेलिना ने लिखा कि उन्होंने हाल ही में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनके नाम उन्होंने ‘आर्थर जेटली हाग’ और ‘शमशेर जेटली हाग’ रखा था.लेकिन ‘शमशेर जेटली हाग’ को दिल से जुड़ी बीमारी हो गई और वो इस दुनिया में अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाया.
दो महीने पहले सेलिना के पिता का निधन हो गया था. उस वक़्त उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उनके आने वाले जुड़वा बच्चे उन्हें पिता की कमी का एहसास नहीं होने देंगे.लेकिन अब अपने एक बेटे को खो देने के बाद सेलिना एक लिए यह वक्त बहुत मुश्किलों भरा होगा.बता दें कि इससे पहले भी सेलिना एक दो 2 जुड़वा बेटे हैं.
सेलिना ने साल 2011 में ऑस्ट्रिया के नागरिक पीटर हाग से शादी की थी. उससे पहले कुछ समय तक सेलिना का नाम भारतीय उद्योगपति संजय नारंग से भी जुड़ा था.