Home राज्य गुजरात में 5 दिन में दलित के साथ मारपीट की चौथी वारदात

गुजरात में 5 दिन में दलित के साथ मारपीट की चौथी वारदात

0
SHARE

वे मिले, उनमें प्यार हुआ और फिर… लड़का हॉस्पिटल पहुंच गया। यह कहानी है हॉस्पिटल में कराह रहे करन वानकर (22) की, जो कि एक उच्च जाति की लड़की से प्यार कर बैठा। लड़की के परिवार को यह हजम नहीं हुआ। लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने लड़के की जमकर पिटाई करने के बाद इलाके में दोबारा नहीं दिखने की धमकी भी दे डाली।

सभी प्यार करने वालों की ही तरह करन और उसकी गर्लफ्रेंड मनीषा चौहान ने सोचा था कि शादी कर घर बसा लेंगे और फिर सुकून से अपनी जिंदगी बिताएंगे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके प्यार के बीच में जाति की दीवार खड़ी हो जाएगी। लड़की के घरवालों ने इस रिश्ते को अपनाने से इंकार कर दिया और भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़के की पिटाई कर दी। इस मामले में एक केस शहरकोटडा पुलिस स्टेशन में रजिस्टर हो गया है।

लाभ अपार्टमेंट में रहने वाला करन भवन कॉलेज में बी कॉम थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। उसे कॉलेज में ही पढ़ने वाली मनीषा से प्यार हो गया। कुछ दिनों पहले ही मनीषा ने अपने घर में बताया कि वह करन से प्यार करती है और शादी करना चाहती है। उसके परिवार को यह नागवार गुजरा और भाई ने अपने 3 दोस्तों के साथ जाकर करन की पिटाई कर दी।

पिटाई के दौरान करन ने चीख पुकार मचाई तो उसके पिता गणपतभाई दौड़े चले आए। पिटाई कर रहे युवकों ने उन्हें इलाके में दोबारा दिखाई नहीं देने की धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑटोरिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता हूं। हम दलित समुदाय से आते हैं और लड़की उच्च चौहान जाति की है। उन्होंने आगे भी मारपीट करने की धमकी दी है। अगर ऐसा ही रहा तो हमें शहर छोड़ कर जाना पड़ेगा।’

घटना की पुष्टि करते हुए शहरकोटडा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी उपेन्द्र चौहान ने कहा, ‘लड़की का भाई आपराधिक बैकग्राउंड का है। उसके खिलाफ 4-5 केस भी दर्ज हैं। उसके दोस्तों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद से वे फरार हैं और उनकी जांच की जा रही है। पीड़ित लड़का दलित है, लेकिन इस मामले में जाति को लेकर कुछ भी नहीं बोला गया है, इसलिए इस संबंध में कुछ भी नहीं बोला गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here