Home विदेश डोकलाम के पास फिर खुन्नस दिखा रहे चीनी सैनिक

डोकलाम के पास फिर खुन्नस दिखा रहे चीनी सैनिक

0
SHARE

नई दिल्ली

एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा ने कहा है कि चीन के सैनिक अभी भी चुंबी घाटी में जमे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अपना अभ्यास खत्म होने पर ये सैनिक लौट जाएंगे। हालांकि खबर है कि चीनी सैनिक खुन्नस दिखाने के लिए वहां सड़क की री-सरफेसिंग कर रहे हैं।

चुंबी घाटी सिक्किम के पूर्व में है, जहां के डोकलाम इलाके में दोनों देशों की सेनाएं हाल में आमने-सामने थीं। सूत्रों का कहना है कि चीन की जिस सड़क के कारण डोकलाम का विवाद खड़ा हुआ था, उसके बने हुए हिस्से पर चीन की ओर से हाल में ही री-सरफेसिंग की गई है। यह जगह डोकलाम की उस जगह से करीब 12 किलोमीटर दूर है जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थी। चीन उस इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा था, जिसको लेकर उसका भूटान से विवाद है।

सूत्रों ने बताया है कि डोकलाम का विवाद खत्म होने के बाद भारतीय सेना अपने इलाके में चली आई है, वहीं चीन की सेना महज 300 मीटर पीछे हटी है। भारतीय सेना अपने इलाके से चीनी सैनिकों पर नजर रखे हुए है। विवाद के दौरान चीन के सैनिक जहां जमे हुए थे, वहां कुछ अस्थायी निर्माण भी हो गया था। उस पर भी भारतीय सेना की नजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here