Home राज्य मप्र अब मप्र के सांसद भी कर सकेंगे जरूरतमंदों की आर्थिक मदद

अब मप्र के सांसद भी कर सकेंगे जरूरतमंदों की आर्थिक मदद

0
SHARE

इंदौर

प्रदेश के सांसद अब जरूरतमंदों की आर्थिक मदद कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने सांसद स्वेच्छानुदान के तहत 25-25 लाख रुपए बांटने के लिए राशि जारी कर दी है, लेकिन यह शर्त भी रखी है कि एक केस (व्यक्ति से संबंधित) में सिर्फ पांच हजार और संस्था को 10 हजार रुपए ही दिए जा सकेंगे।

इस योजना के लिए राशि केंद्र से नहीं आएगी, बल्कि प्रदेश सरकार ही वहन करेगी। सांसद राशि जारी करने की अनुशंसा पत्र के माध्यम से जिले के कलेक्टरों को भेंजेगे। हालांकि संसदीय क्षेत्र बड़े होने के कारण सांसदों को 25 लाख रुपए की राशि कम लग रही है।

लोकसभा सांसद सालभर में 25 लाख की राशि अपने संसदीय क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तिों को या क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संस्थानों को दे सकेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद प्रदेश के किसी भी जिले में यह राशि खर्च करने के लिए स्वंतत्र हैं। सांसद स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक आयोजनों आदि के लिए ही खर्च कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here