Home देश एनडीए में शामिल होंगे नारायण राणे, महाराष्ट्र में मिलेगा मंत्रीपद

एनडीए में शामिल होंगे नारायण राणे, महाराष्ट्र में मिलेगा मंत्रीपद

0
SHARE

नई दिल्ली

पूर्व कांग्रेसी नेता और हाल में नई पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष (एमएसपी) का गठन करने वाले नारायण राणे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है। आगामी कैबिनेट फेरबदल में राणे को मंत्री पद मिल सकता है। पूर्व कांग्रेसी नेता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस दौरान राणे को मिलने वाले विभाग के बारे में चर्चा की गई थी।

राणे ने सिंधुदुर्ग में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सीएम फडणवीस उनके विभाग के बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्दी की अपने पार्टी में अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे। राणे ने कहा कि उन्होंने शिवसेना का विरोध नहीं किया था बल्कि उसकी विचारधारा का विरोध किया था। गौरतलब है कि राणे ने पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कई वादों के बाद भी कांग्रेस में उनके साथ न्याय नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here