खंडवा
इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में विकसित हनुवंतिया टापू पर ढाई माह तक चलने वाले जल महोत्सव का रविवार को शुभारंभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। पहली बार दस दिन और दूसरी बार एक माह का महोत्सव आयोजित किए जाने के बाद इस वर्ष पर्यटन विकास निगम ने इसे ढाई माह का कर दिया है। इसका देश-विदेश में प्रचार भी किया गया है। इससे माना जा रहा है कि इस बार यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5.30 बजे हनुवंतिया आएंगे। महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद वे यहीं रुकेंगे और अगले दिन 16 अक्टूबर को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री पारस जैन, पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा, पर्यटन निगम अध्यक्ष तपन भौमिक, विधायक लोकेंद्रसिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।
यह रहेगा विशेष
- – पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लोककला का मंचन
- – वॉटर स्पोर्ट्स, अंडर वॉटर ड्राइव, बनाना राइड और क्रूज की सवारी
- – एयर स्पोर्टस में हॉट एयर बलून और पैरासिलिंग
- – इंदौर-भोपाल पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से भी लाने की तैयारी
- – पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाई गई तंबू नगरी