कानपुर
यूपी के कानपुर शहर में सिक्के नहीं लिए जाने से नाराज व्यापारियों ने अपने पोस्टर और बैनर में पीएम मोदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से कर दी। इन व्यापरियों का कहना था कि बैंककर्मी 10 रुपये के सिक्के बैंक में नहीं जमा कर रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। 10 रुपये के सिक्के लेकर उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।
उधर, पुलिस ने इस विवादित पोस्टर को बनाने वाले 23 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर की सुबह ये होर्डिंग शहर में कई जगहों पर लगाई गई थी। हल्के नीले रंग की इस होर्डिंग में एक तरफ उत्तर कोरियाई तानाशाह की तस्वीर लगी थी और लिखा था, ‘मैं दुनिया को मिटा कर दम लूंगा।’
वहीं होर्डिंग में दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी थी और लिखा था, ‘मैं व्यापार को मिटाकर दम लूंगा।’ पुलिस ने उसी दिन इस मामले में एफआईआर को दर्ज कर लिया था। इस मामले में एसपी अशोक कुमार वर्मा ने कहा, ‘शहर में आपत्तिजनक होर्डिंग और बैनर लगाने के लिए बिल्हौर निवासी प्रवीण कुमार अग्निहोत्री को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है।’