Home राज्य अयोध्या में अगली दिवाली तक बन जाएगा राम मंदिर : सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या में अगली दिवाली तक बन जाएगा राम मंदिर : सुब्रमण्यम स्वामी

0
SHARE

पटना

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का विश्वास जताया है। पटना में एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी ने कहा कि राम मंदिर पूजा के लिए अगली दिवाली तक तैयार हो जाएगा।

पटना में विराट हिंदू संगम की बिहार शाखा द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा, ‘राम मंदिर की राह में आई रुकावटों को दूर किया जा रहा है। निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। अगले सप्ताह हम लोग दिवाली मनाने वाले हैं, पर अगली दिवाली तक राम मंदिर पूजा के लिए उपलब्ध होगा।’

उन्होंने कहा कि केवल विकास की बात कर कोई वोट हासिल नहीं कर सकता। चुनावी कामयाबी के लिए हिंदुत्व को भी याद रखना जरूरी है। स्वामी ने कहा कि अयोध्या में निश्चित तौर पर श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। साथ ही स्वामी ने कहा कि सीता जी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण हिंदू जागरण के लिए आवश्यक है, क्योंकि सीता जी के बिना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि माता सीता का यह मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा और वहां एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा। स्वामी ने कहा कि देवों के देव महादेव के कोसी क्षेत्र स्थित सिंहेश्वर स्थान के शिव मंदिर से जुड़े स्थान पर अंतरराष्ट्रीय वेद शोधशाला की स्थापना की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here