Home देश भारतीयों को सरकार में भरोसा पर चाहते हैं मिलिट्री रूल: प्यू सर्वे

भारतीयों को सरकार में भरोसा पर चाहते हैं मिलिट्री रूल: प्यू सर्वे

0
SHARE

नई दिल्ली

भारत में 85 फीसदी लोग अपनी सरकार पर विश्वास करते हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बहुसंख्यक भारतीय सैन्य शासन और तानाशाही का भी समर्थन करते हैं. अंतरराष्ट्रीय रिसर्ज एजेंसी प्यू रिसर्च के सर्वे में यह बात सामने आई है.प्यू रिसर्च की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, “भारत में अर्थव्यवस्था 2012 से 6.9 फीसदी की दर से बढ़ रही है और 85 फीसदी से अधिक भारतीयों को अपनी सरकार में विश्वास है.”

प्यू रिसर्च की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए पहचाने जाने वाले भारत में 55 फीसदी लोग किसी न किसी तरह से तानाशाही का समर्थन करते हैं. इनमें से 27 फीसदी लोग मजबूत नेता चाहते हैं.

इस सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि 48 फीसदी रूसी नागरिकों ने मजबूत नेता के शासन का समर्थन किया. वैश्विक स्तर पर 26 फीसदी लोगों ने यह कहा कि ऐसी व्यवस्था शासन के लिए अच्छी होगी, जिसमें मजबूत नेता संसद या अदालतों के दखल के बिना फैसले कर सके. हालांकि सर्वे में शामिल 71 फीसदी लोगों ने कहा कि यह शासन के लिए उचित नहीं होगा. भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र के उन तीन देशों में शामिल है जहां तकनीकी तंत्र का समर्थन किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here