गुरुग्राम
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। इसमें युवराज की मां शबनम सिंह, और भाई जोरावर सिंह का भी नाम है। यह रिपोर्ट युवराज की भाभी अकांक्षा शर्मा की तरफ से दर्ज कराई गई है। अकांक्षा शर्मा टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं। अकांक्षा का वकील स्वाती मलिक ने बताया कि इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी।
स्वाती ने बताया कि युवराज की मां शबनम ने अकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने शादी में दी गई जूलरी और अन्य सामान वापस मांगे थे। जब स्वाती से शिकायत युवराज के नाम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है। इसका मतलब मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी है। युवराज पर भी यह बात लागू होती है, जब अकांक्षा के साथ गलत हो रहा था तो युवराज चुप थे।’
स्वाती का कहना है कि अकांक्षा के पति और सास ने उनपर बच्चे के लिए दबाव बनाया, इसमें युवराज की भी सहमति थी। स्वाती का कहना है कि शबनम हर मामले में हावी होने की कोशिश करती हैं और युवराज और जोरावर के मामलों में भी अक्सर दखलअंदाजी करती हैं।