Home बॉलीवुड गिरजा देवी को श्रद्धांजलि देने में जावेद अख्तर से हुई गलती, मांगी...

गिरजा देवी को श्रद्धांजलि देने में जावेद अख्तर से हुई गलती, मांगी माफी

0
SHARE

प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका गिरजा देवी के निधन पर देशभर के लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर बॉलिवुड की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया, मगर एक छोटी सी गलती हो गई जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जावेद अख्तर ने अपने पहले ट्वीट में गिरजा देवी को Singer (गायक) की जगह Sinner (दोषी) लिख दिया था और इसी पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।हालांकि जावेद अख्तर ने एक अन्य ट्वीट कर माफी मांगी और सफाई दी कि मेरे फोन में ऑटोकरेक्ट फीचर की वजह से ऐसी गलती हुई और ट्वीट करते वक्त मेरा ध्यान इस ओर नहीं गया।

उन्होंने सुधार करते हुए एक अन्य ट्वीट किया, ‘गिरजा देवी ना सिर्फ एक बेहतरीन गायिका थीं बल्कि भारत की धरोहर भी थीं। हमने उनके जाने से बहुत कुछ खोया है। गिरजा जी आपको मेरा सलाम!’गिरजा देवी का कोलकाता में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें लोग ‘ठुमरी की रानी’ भी कहते हैं। 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here