Home राज्य खनन माफिया का पुलिस पर हमला, भाजयुमो नेता समेत 3 अरेस्ट

खनन माफिया का पुलिस पर हमला, भाजयुमो नेता समेत 3 अरेस्ट

0
SHARE

उरई

अवैध रूप से बालू लदे ट्रक ले जा रहे असलहाधारी बदमाशों ने शुक्रवार तड़के सरेआम उत्पात मचाया। खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे शंकरपुर चौकी इंचार्ज को बुरी तरह पीटा और सिपाही को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फोर्स की मदद से तीन लोगों को पकड़ लिया गया जबकि बाकी आरोपी ट्रकों के साथ फरार हो गए।

पकड़े गए लोगों में BJP की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला उपाध्यक्ष और उनका भाई भी शामिल हैं। उनके कब्जे से सफारी गाड़ी और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शुक्रवार तड़के एसओ कुठौंद प्रमोद कुमार को भदेख के रास्ते बालू लदे छह ट्रक औरैया ले जाने की सूचना मिली। उनके निर्देश पर शंकरपुर चौकी इंचार्ज कमल प्रताप मौके पर पहुंचे तो ट्रकों को बैरिकेडिंग से निकाला जा चुका था। इस बीच ट्रकों को निकलवा रहे सफारी सवार एक युवक का फोन गिर गया। वह गाड़ी रुकवाकर पीछे आया तो चौकी इंचार्ज ने उसे पकड़ लिया। इस पर सफारी में बैठे अन्य लोग आ गए और चौकी इंचार्ज को पीटना शुरू कर दिया और सिपाही अजीत भदौरिया को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया।

दोनों की सूचना पर डायल-100 की गाड़ियां और थाने से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची तब चौकी इंचार्ज को छुड़ाया जा सका। इस बीच तीन लोग वहां से भाग निकले जबकि तीन लोगों को पकड़कर कुठौंद थाना लाया गया। इनमें औरैया BJYM उपाध्यक्ष विशाल शुक्ला, उनका भाई चंद्रभूषण शुक्ला और चंदन तिवारी शामिल हैं।

थाने में जुटे नेता
BJYM उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कुठौंद थाने में औरैया और क्षेत्र के बीजेपी नेताओं का जमघट लग गया। कई जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें छुड़वाने के लिए थाने में फोन किया, हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने की बात कहकर छोड़ने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here