Home बॉलीवुड फिल्म ‘2.0’ : रिलीज़ में पहले ही 200 करोड़ की कमाई

फिल्म ‘2.0’ : रिलीज़ में पहले ही 200 करोड़ की कमाई

0
SHARE

पिछले दिनों एक शानदार इवेंट के दौरान दुबई में अक्षय कुमार और रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का ऑडियो लॉन्च किया गया, जहां फिल्म से जुड़े सभी कलाकार पहुंचे थे। अक्षय कुमार और रजनीकांत की आनेवाली फिल्म 2.0 को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्सुकता है। ऐसे में इस फिल्म के निर्माता भी फिल्म से बड़ा प्रॉफिट कमा रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर के मुताबिक, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। यह अमाउंट फिल्म के तीनों वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगु) का है। इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने ‘2.0’ के थिएट्रिकल राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं यानी कि फिल्म रिलीज से पहले ही यह फिल्म 200 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट कुल 450 करोड़ रुपए है और यह हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।

लिका प्रॉडक्शन के फाउंडर सुबास्करण अलीराजा इस फिल्म के प्रड्यूसर हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन और रियाज खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है।

इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च दुबई में होना तय हुआ जिसके लिए खिलाड़ी कुमार अक्षय हेलिकॉप्टर से पहुंचे। लॉन्च समारोह को राणा दग्गुबाती होस्ट कर रहे थे। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान इस इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे। कहा गया है कि इस ग्रैंड ऑडियो इवेंट पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है।

गुरुवार को अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रेस लॉन्च इवेंट के लिए दुबई पहुंचे। इस इवेंट में सुपरस्टार रजनीकांत, ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान और डायरेक्टर शंकर मौजूद थे। एक रिपोर्टर ने जब शंकर ने ‘2.0’ के बारे में सबसे स्पेशल बात पूछी तो शंकर ने कहा, ‘हमारे लिए यह एकदम नया है, इसका फॉर्मैट और मेसेज भी अलग है। यह भारतीय फिल्मों की तरह नहीं है। यह हॉलिवुड फिल्मों जैसी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here