रायपुर
छत्तीसगढ़ सेक्स टेप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को लेकर पहुंच चुकी है. विनोद वर्मा को शुक्रवार सुबह 3 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. उन पर छत्तीसगढ़ की रमन सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी रखने और धमकाने का आरोप है. विनोद वर्मा पुलिस के साथ शुक्रवार शाम 4 बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिये रवाना हुए थे. वह शनिवार देर रात करीब 11ः30 बजे रायपुर पहुंचे. उन्हें रायपुर के माना थाने में रखा गया है. गाजियाबाद कोर्ट ने वर्मा को 30 अक्टूबर तक के लिये ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है.
रायपुर पहुंचते ही वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है. यह समुद्र पर दिखने वाले बर्फीले पहाड़ की चोटी की तरह है. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है. उनके कहने का मतलब था कि जिस तरह समुद्र में बर्फीले पहाड़ की सिर्फ चोटी दिखती है और पूरा पहाड़ पानी में छिपा होता है वैसे ही इस मामले से जुड़ी बहुत सी बातें अभी सामने नहीं आई हैं.
विनोद वर्मा की गिरफ्तारी रायपुर के रहने वाले प्रकाश बजाज नाम के शख्स की एफआईआर के बाद हुई है. हालांकि इस एफआईआर में वर्मा का नाम नहीं था. गिरफ्तारी के बाद वर्मा ने बताया कि उनके पास राजेश मूणत की सेक्स सीडी है और इसीलिये उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है.
मूणत की शिकायत पर नामजद एफआईआर
मंत्री राजेश मूणत की शिकायत पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया. मूणत ने सफाई दी है कि सेक्स टेप उनका नहीं है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. वहीं रमन सिंह सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला किया है.