कोझीकोड
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को देश पर थोप रही है। यहां पर राष्ट्रवाद के प्रति लगाव पैदा करने की बजाय जबर्दस्ती राष्ट्रवाद थोपने की कोशिश की जा रही है। यह बातें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने यहां एक कार्यक्रम में कहीं।
कोझीकोड में शनिवार को पहले ई अहमद मेमोरियल लेक्चर के मौके पर बोलते हुए शशि ने कहा, ‘देश के संविधान को गलत लोगों के द्वारा तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। बीजेपी अब देशभक्ति के इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन को हाईजैक करना चाह रही है। कांग्रेसी वर्कर्स के बलिदान को छिपाने की कोशिश हो रही है। वे अपनी विचारधारा के नेताओं के कारनामों को छिपाने की कोशिश कर रही है, जिनके कारनामे देश के हित के विरुद्ध थे।’
‘राष्ट्रवाद किस तरह से बीजेपी के द्वारा पुनर्परिभाषित किया जा रहा है’ विषय पर बोलते हुए शशि ने कहा, ‘राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान और सैन्य बलिदानों को एक ड्यूटी के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है, ना कि देश और देश की एकता के प्रति वफादारी की भावना के तौर पर। इस तरह का राष्ट्रवाद देश के लिए खतरा है और यह नाजीवाद और फासीवाद की याद दिलाता है।’