Home देश ऑपरेशन ऑल आउट: 6 महीने में सेना ने मारे 80 आतंकी, अभी...

ऑपरेशन ऑल आउट: 6 महीने में सेना ने मारे 80 आतंकी, अभी 115 बचे हैं

0
SHARE

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर रखा है। बड़े पैमाने पर चल रहे सेना के इस अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने बताया है कि आतंकियों के गढ़ दक्षिणी कश्मीर में अभी भी 115 आतंकी हैं। इनमें 100 के करीब स्थानीय आतंकी हैं, जबकि 15 विदेशी आतंकी भी छिपे हुए हैं।

गुरुवार देर रात आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान 2 जवान शहीद हो गए। पंपोर के पास सामबोरा गांव में हुए इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम बदर था और वह जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था। सेना की विक्टर फोर्ट के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) ने मीडिया को बताया है कि सेना ने पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मार गिराया है।

कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना अब साउथ कश्मीर में जेहादियों के अंतिम गढ़ को ध्वस्त करने में जुटी है। साउथ कश्मीर का शोपियां जिला आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। यहां आतंकियों की गतिविधियां खुलेआम देखी जा सकती हैं। अब सेना ने यहां अपनी हलचल बढ़ा दी है। सेना नए कैंप स्थापित कर रही है और सीआरपीएफ की रिजर्व बटालियन की भी तैनाती हो गई है।

उधर, जम्मू-कश्मीर में हालात सुधारने के लिए सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त किया है। दिनेश्वर शर्मा को जम्मू-कश्मीर के सभी पक्षों के साथ सतत बातचीत के लिए नियुक्त किया है। पिछले दिनों इस संबंध में पूछे गए सवाल पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि इससे सेना का अभियान प्रभावित नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here