Home राज्य मप्र वॉट्सएप पर निलंबित टीआई के समर्थन में आए साथी टीआई

वॉट्सएप पर निलंबित टीआई के समर्थन में आए साथी टीआई

0
SHARE

भोपाल

शक्तिकांड में समय रहते एफआईआर न करने के आरोप में निलंबित हबीबगंज टीआई के समर्थन में रविवार एक वॉट्सएप ग्रुप पर उनके साथी थाना प्रभारियों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है। साथी टीआई ने ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों के कमेंंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देकर रविंद्र यादव का समर्थन किया। इस कमेंट्स के सामने आने के बाद बाकी टीआई भी मुहिम से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार किसी आपराधिक घटना के बाद शहर के टीआई को फोन लगाने पर उनको फोन उठाने का समय नहीं मिल पाता है। लेकिन उनको सोशल मीडिया उपयोग करने का भरपूर समय मिल जाता है। शहर में गैंगरेप की घटना में छात्रा की रिपोर्ट लिखने में लापरवाही बरतने में टीआई हबीबगंज रविंद्र यादव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है।

उसके समर्थन में वॉट्सएप पर बने एक ग्रुप में एक पोस्ट अपलोड हुई तो उसके समर्थन में टीआई तलैया मनीष राज सिंह भदौरिया प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे थे। उनके समर्थन में कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी भी आ गए। दोनों थाना प्रभारियों ने सोशल मीडिया पर सीएम के निर्देश पर डीजीपी द्वारा की गई कार्रवाई पर एक तरीके से फोर्स में रहने के दौरान सवाल खड़े कर दिए हैं। उनकी इस प्रतिक्रिया (थंब) को रिटायर्ड एडीजी एसके शुक्ला का कहना है कि फोर्स की नौकरी में किसी शासकीय कार्रवाई पर कमेंट्स नहीं करना चाहिए। यह उचित नहीं है।

महिला कैदी का सुराग नहीं लगा पाए
टीआई सोशल मीडिया पर वह अपनी भड़ास निकाल रहे हैं , लेकिन महिला कैदी जो सुल्तानिया अस्पताल से फरार हो गई है। जिसके बारे में पुलिस सात दिन से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि उसको सोशल मीडिया का उपयोग करने का भरपूर समय मिल रहा है। वह व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया पर टीआई के समर्थन में संदेश भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here