नई दिल्ली,
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छूकर शुरुआत की, लेकिन बंद होने तक यह 360 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.निफ्टी में भी यह गिरावट देखने को मिली. इसमें 101 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 10352 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 33370 के स्तर पर पहुंच गया.
प्रॉफिट बुकिंग बनी जिम्मेदार
मंगलवार को मार्केट ने रिकॉर्ड स्तर से अपनी शुरुआत की थी. शुरुआती कारोबार में प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट ऊपरी स्तर से फिसलकर नीचे आया है.इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई.
रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी शुरुआत
मंगलवार को घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में जहां 33865.95 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 280 अंक लुढ़क गया. इसके बाद दिनभर में सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 33300 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी में भी 101 अंकों की गिरावट देखने को मिली. मार्केट बंद होने तक गिरावट का दौर बना रहा. शुरुआती कारोबार में आईटी और तेल कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. बंद होने तक आईटी शेयरो में बढ़त बने रहे और ये हरे निशान के ऊपर ही कारोबार करते रहे.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचा. सोमवार को दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. निफ्टी जहां 10451.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 33731.19 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. हालांकि निफ्टी 0.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 45.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद होकर रिकॉर्ड स्तर पर बना रहा.
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने गिरावट के साथ की. सोमवार सुबह को एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33710 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 21 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10432 के स्तर पर खुला.