Home राज्य मप्र बीजेपी MP बोले- शौहर बदलने वाले क्या जानें जौहर

बीजेपी MP बोले- शौहर बदलने वाले क्या जानें जौहर

0
SHARE

उज्जैन

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है। अब मध्य प्रदेश के एक बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रवक्ता ने देश के फिल्मकारों को लेकर विवादित बयान दिया है।फेसबुक पोस्ट में उज्जैन के बीजेपी सांसद और प्रफेसर चिंतामणि मालवीय ने कहा है, ‘जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती हैं, वे क्या जानें जौहर क्या होता है? अभिव्यक्ति के नाम पर भंसाली की मानसिक विकृति सहन नहीं की जाएगी।’

सांसद ने लिखा, ‘हर भारतीय नारी की आदर्श रानी पद्मावती पर भारतीयों को गर्व है। उन्होंने अपने सतीत्व, देश और समाज की आन-बान-शान के लिए हजारों नारियों के साथ खुद को आग में झोंक दिया था। उसे तोड़-मरोड़कर दिखाना वास्तव में इस देश का अपमान है।’

मालवीय ने पोस्ट में लिखा, ‘भंसाली जैसे लोगों को कोई और भाषा समझ नहीं आती। इन जैसे लोगों को सिर्फ जूते की भाषा ही समझ आती है। यह देश रानी पद्मावती का अपमान नहीं सहेगा। हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर भंसाली ने ‘पद्मावती’ बना दी है। यह ना सिर्फ गलत है बल्कि निंदनीय है।’

इस पोस्ट के जरिए मालवीय ने लोगों से अपील की है कि वह तो फिल्म का पुरजोर विरोध और बहिष्कार करते हैं। बाकी लोग भी इस फिल्म को बिल्कुल न देखें। बता दें, ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी अहम किरदारों में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here