Home बॉलीवुड मलाइका ने अरबाज के साथ मिलकर मनाया बेटे का Birthday

मलाइका ने अरबाज के साथ मिलकर मनाया बेटे का Birthday

0
SHARE

नई दिल्‍ली

बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो यूं तो अपने जीवनसाथी से कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं लेकिन बच्‍चों के चलते अक्‍सर साथ देखे जाते हैं. ऐसा ही बॉलीवुड का एक जोड़ा है मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का, जो यूं तो इसी साल तलाक लेकर अलग हो चुके हैं, लेकिन अपने बेटे के बर्थडे पर यह दोनों एक बार फिर साथ में नजर आए. मलाइका अरोड़ा खान ने कल रात 12 बजे अपने बड़े बेटे अरहान का बर्थडे केक अपने पति अरबाज के साथ मिलकर काटा. मलाइका ने अपने बेटे के बर्थडे सेलीब्रेशन के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इस सेलीब्रेशन में मलाइका और अरबाज, अरहान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मलाइका का यह बड़ा बेटा 15 साल का हो गया है.

मलाइका और अरबाज ने पिछले साल अलग होने का फैसला लिया था. 2017 की शुरुआत में दोनों का कानूनी तौर पर तलाक हुआ. अरहान के बर्थडे से पहले मलाइका अपने एक्‍स पति अरबाज की बर्थडे पार्टी में भी नजर आई थीं. मलाइका भले ही अरबाज से अलग हो गई हैं, लेकिन खान परिवार से उनका कनेक्‍शन अभी भी उतना ही स्‍ट्रॉन्‍ग है. चाहे अपनी ननद अर्पिता खान के बेटे की बर्थडे पार्टी हो या फिर सोहेल खान की पत्‍नी के साथ विदेश घूमने जाना हो, मलाइका अक्‍सर खान परिवार के साथ दिखती हैं.

बता दें कि मलाइका और अरबाज एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे और एक म्‍यूजिक वीडियो में साथ नजर आने के बाद उन्‍होंने साल 1998 में शादी की थी. मलाइका बॉलीवुड में कई फिल्‍मों में आइटम सॉन्‍ग कर चुकी हैं. मलाइका और अरबाज ने पिछले साल अलग होने का फैसला लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here