Home देश गुजरात चुनाव पर कांग्रेस का इंटरनल सर्वे- 120 सीटें मिलने का दावा

गुजरात चुनाव पर कांग्रेस का इंटरनल सर्वे- 120 सीटें मिलने का दावा

0
SHARE

नई दिल्ली/अहमदाबाद,

गुजरात चुनाव की तारीखें नजदीक हैं. कांग्रेस और बीजेपी में राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो रहा है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से गुजरात चुनाव का आंतरिक सर्वे करवाया गया है जिसमें उन्हें 120 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके गृह राज्य में घेरने के एजेंडे पर आगे बढ़ते हुए कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर बैठक की. इस हाई प्रोफाइल बैठक में कांग्रेस गुजरात में भाजपा के किले को ढहाने के लिए अपने योद्धाओं का चयन की शुरुआत की है. हालांकि इसका ऐलान 15 तारीख को होगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा पर पैनी नजर बनाए हुए है और एक सोची समझी रणनीति के तहत पार्टी ने आज उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस की गुजरात की चुनाव समिति की बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में लगभग 70 उम्मीदवारों पर मुहर लगी है हालांकि पार्टी को भाजपा की सूची का इंतजार है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि हमारा सर्वे गुजरात में चल रहे अंडर करंट को भापने में सफल रहा है उनके मुताबिक पार्टी के अपने इंटरनल सर्वे में कांग्रेस BJP को मात देते हुए 120 सीट जीतती हुई नजर आ रही है.

इससे पहले गुजरात के राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था. चुनाव जीतने के बाद अहमद पटेल ने यह स्पष्ट किया था कि जिन विधायकों ने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाई उनके टिकट नहीं कटेंगे. जब भरतसिंह सोलंकी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका भी पता आपको 15 तारीख को चल जाएगा.

10 जनपथ में हुई बैठक के बाद भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि ‘गुजरात में हम चुनाव जीतने जा रहे हैं हमारा सर्वे और गुजरात की जनता दोनों पार्टी के पक्ष में है. हमने जो उम्मीदवार तय किए हैं उनकी सूची हम 15 तारीख को जारी करेंगे. लगभग 70 उम्मीदवारों पर मुहर लगेगी और आगे बैठक 16 तारीख को होगी.’

आजतक-माई एक्सिस इंडिया का सर्वे –
इससे पहले 24 अक्टूबर को किए गए इंडिया टुडे – माई एक्सिस के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाते हुए दिख रही थी. आजतक के सर्वे में बीजेपी को 115-125 सीटें मिल रही थीं, वहीं कांग्रेस अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के समर्थन के साथ 57-65 सीटों पर सिमट रही थी. अन्य (वाघेला समर्थित पार्टी+AAP) को 0-3 सीट मिल सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here