नई दिल्ली
गुवाहाटी में चल रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्र सरकार जीएसटी में कुछ बदलाव कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई चीजों पर से टैक्स घट सकता है, रेस्तरां में खाना सस्ता हो सकता है. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जीएसटी को लेकर हमला बोला है. चिदंबरम ने कहा है कि गुजरात चुनाव के दबाव में आकर मोदी सरकार जीएसटी में बदलाव कर रही है.
शुक्रवार सुबह चिदंबरम ने लगातार कई ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस के वित्तमंत्रियों के लगातार खतों के बाद आज जीएसटी काउंसिल के एजेंडे पर बात होगी. इन खतों में जीएसटी को लागू करने में किस तरह की खामियां आई हैं, उसपर फोकस किया गया था, सरकार इन मुद्दों से मुंह नहीं छुपा सकती है.
चिदंबरम ने लिखा कि आज की बैठक में कई चीजों पर टैक्स की कमी हो सकती है. सरकार इतने दबाव में है कि उसके पास कोई और रास्ता नहीं है. उन्होंने लिखा कि इसके लिए गुजरात चुनाव को शुक्रिया कहना चाहिए, जिसके कारण सरकार ने विपक्ष और एक्सपर्ट्स की राय पर विचार किया है.
चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार ने राज्यसभा में वोटिंग के दौरान जीएसटी पर चर्चा करने से मना किया. लेकिन अब जनता के सामने या फिर जीएसटी काउंसिल में वह चर्चा करने से इनकार नहीं कर सकती है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के वित्तमंत्री आज भी बैठक में सरकार पर दबाव बनाएंगे. देश के सभी व्यापारी और हब ये देख रहे हैं.
कई चीजें हो सकती हैं सस्ती
जीएसटी परिषद उच्च कर वाली 28 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाले कुछ जरूरी वस्तुओं की संख्या घटाने पर शुक्रवार को विचार कर सकती है. इसके साथ ही दैनिक उपभोग की वस्तुओं, प्लास्टिक उत्पादों और हस्तनिर्मित फर्नीचर के लिए जीएसटी दर में भी कमी की उम्मीद की जा रही है. जीएसटी में छोटे-छोटे बदलावों के पीछे परिषद की मंशा ग्राहकों को राहत प्रदान करने की है.