जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है, ‘बिग बॉस 11’ में रिश्तों की डोर मजबूत होती दिख रही। इस शो के शुरुआत से ही जहां शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता आपस में कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ते दिखते, वहीं आज इनका अंदाज़ बदल चुका है। जी हां, उनके आपसी रिश्ते में मिठास नज़र आने लगी है और यह घरवालों के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए एक चर्चा का विषय बन चुका है।
आलम यह है कि पिछले दिनों नॉमिनेशन वाले टास्क के दौरान विकास ने शिल्पा को अपने साथ काम करने के लिए मना भी लिया है। हुआ यूं कि ‘बिग बॉस’ ने शिल्पा को बताया कि वह इस वीक नॉमिनेट हैं और वह इस नॉमिनेशन से तभी सेफ हो सकती हैं जब विकास गुप्ता अपनी पसंदीदा जैकेट को कलर से भरे टब में डुबो दें। विकास के लिए यह मुश्किल जरूर था, क्योंकि वह उनकी फेवरिट जैकेट थी लेकिन शिल्पा के नाम पर वह यह करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए। हालांक, शिल्पा उन्हें ऐसा करने के लिए मना करती रहीं, लेकिन विकास तैयार थे। यह देखकर शिल्पा की आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगीं।
विकास ने कहा, ‘शिल्पा, आपने मुझे पिछले दो दिनों में कुछ ऐसी चीजें सिखाई हैं…मैंने जो रिऐक्ट किया वह मेरी गलती थी। मैंने आपके ऊपर पानी फेंका, चाय फेंकी है…मैंने बहुत सारी चीजें की हैं।’ शिल्पा ने कहा, ‘लेकिन मैने आपको प्रोवोक किया है इसके लिए।’ फिर विकास ने कहा, ‘हां, इतना दर्द होगा दो साल का…मेरी गलती नहीं थी लेकिन मैं चाहता तो एक पर्सेंट मैं आपको रोक सकता था लेकिन मैंने नहीं की। मैं आपको इतना मानता था तो आपको रोक सकता था, लेकिन मैंने नहीं की।’ शिल्पा ने कहा, ‘आपने सही कहा, कुछ था मेरे दिल में।’
इसके बाद विकास ने उनसे एक शर्त करवाई। उन्होंने कहा कि पहले आप एक प्रॉमिस करो कि आप मेरे साथ फिर काम करोगे? शिल्पा ने कहा, ‘नहीं।’ लेकिन, विकास कहते रहे कि प्लीज़ एक बार…फिर शिल्पा ने उनका मन रखते हुए कहा, ठीक है एक दिन या दो दिन का कुछ हो तो वह काम कर लेंगी उनके साथ।
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे पॉप्युलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर रही थीं और रातों-रात वह स्टार बन गईं। शो अच्छा चल रहा था कि अचानकर खबर आई कि शिल्पा ने ज्यादा पैसों की डिमांड करते हुए शो छोड़ दिया है। उधर शो मेकर्स की ओर से उनपर सीरियल बीच में छोड़ने और गैर-पेशेवर रवैया अपनाने का आरोप लगा।
बीच में शो छोड़ने का उन्हें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा, क्योंकि CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट टीवी असोसिएशन) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने असोसिएशन ने उनके इस कदम को अनप्रफेशनल बताते हुए उन पर बैन लगा दिया। इसके बाद उन्होंने प्रड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी।