नई दिल्ली,
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पिछले दिनों कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल के विशेष अतिथि थे. वहां से वापसी के दौरान ममता बनर्जी अपनी कार से शाहरुख को छोड़ने एयरपोर्ट तक आईं. शाहरुख ने कार से उतरते ही ममता के पैर छुए और इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शाहरुख अपनी बड़ी बहन मानते हैं. इसी प्यार का एक बहुत सम्मान भरा अंदाज इस वीडियो में देखने को मिला. एयरपोर्ट पर जब ममता बनर्जी की कार से शाहरुख खान गाड़ी से नीचे उतरे तो ममता ने उतरते ही सिक्योरिटी गार्ड को सुरक्षा के लिए निर्देश देने शुरू कर दिए. वहीं शाहरुख खान ने बिना देर किए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर छू लिए. ट्विटर में लोगों ने शाहरुख के इस अंदाज को काफी पसंद किया है.कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख के अलावा फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, कमल हासन और काजोल भी शामिल हुए थे.
बता दें कि बुधवार को आई खबर के मुताबिक शाहरुख खान मुंबई के अलीबाग में विला बनवाने के मामले में मुश्किल में फंस सकते हैं. आरोपों की मानें तो उन्होंने विला बनवाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए कागजात के साथ फर्जीवाड़ा किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये शिकायत मुंबई के अलीबाग स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है.