Home बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने ऐक्सिडेंट की खबरों को बताया अफवाह

अमिताभ बच्चन ने ऐक्सिडेंट की खबरों को बताया अफवाह

0
SHARE

अमिताभ बच्चन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि कोलकाता हवाईअड्डा जाते वक्त उनको ले जा रही गाड़ी का पिछला पहिया अलग हो गया था और वह हादसे में बाल-बाल बच गए। बच्चन 10 नवंबर को पश्चिम बंगाल सरकार के 23वें कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने कोलकाता गए थे।

उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह ठीक हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे मेरे शुभचिंतकों और मीडिया के जरिए मालूम हुआ कि मैं कोलकाता में एक दुर्घटना में बाल-बाल बचा लेकिन यह खबर गलत है। ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई, मैं ठीक हूं।’

खबरों के मुताबिक वह 11 नवंबर को वापस लौट रहे थे जब यह घटना हुई। उनके साथ एक वरिष्ठ राज्य मंत्री भी थे। यह कार एक ट्रैवल एजेंसी ने उपलब्ध कराई थी। एक वरिष्ठ अधिकारीके हवाले से कहा गया था कि सरकार ने एजेंसी से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here