Home राज्य गुजरात: मुश्किल में कांग्रेस? पटेलों ने दी ‘धमकी’ मुद्दे हल नहीं हुए...

गुजरात: मुश्किल में कांग्रेस? पटेलों ने दी ‘धमकी’ मुद्दे हल नहीं हुए तो उतरेंगे विरोध में

0
SHARE

अहमदाबाद

पाटीदारों को आरक्षण देने के प्रस्तावित फॉर्म्युले को अंतिम रूप देने के लिए हार्दिक पटेल की अगुआई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) और कांग्रेस के बीच शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक होनी थी। लेकिन कांग्रेस नेताओं द्वारा ‘नंजरअंदाज’ किए जाने से नाराज पटेल नेताओं ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि इस समयसीमा के भीतर अपना रुख साफ कीजिए नहीं तो हम आपके विरोध में उतरेंगे।

PAAS ने धमकी दी है कि अगर कांग्रेस कोई निर्णायक फॉर्म्युला देने में नाकाम रहती है तो वह उसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने चुनाव में PAAS को 6 सीटें देने का भरोसा दिया है, जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को 12 सीटें देने का वादा किया है।

पटेल आरक्षण पर बातचीत के प्रभारी और PAAS के सदस्य दिनेश बम्भाणिया ने शुक्रवार को कहा, ‘कांग्रेस नेताओं ने दोपहर में हमे कोटा मुद्दे पर बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया था। हम उनका घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने हमसे बात नहीं की। यहां तक कि पार्टी हाईकमान के साथ बैठक रखने वाले गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने हमारे फोन तक नहीं उठाए। पाटीदार कांग्रेस से धोखा नहीं खा सकते।’

बम्भाणिया ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर वे 24 घंटे में अपना रुख साफ नहीं करते तो हम उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू करेंगे। हम कांग्रेस द्वारा खड़े किए गए पाटीदारों का भी विरोध करेंगे।’ हार्दिक के करीबी सहयोगी बम्भाणिया की अगुआई में PAAS की कोर कमिटी के सदस्यों को शुक्रवार को दिल्ली में भरतसिंह सोलंकी और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत से मिलना था।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘PAAS टीम के साथ कॉम्युनिकेशन गैप हुआ था। हमारे नेता सीईसी और दूसरी बैठकों में व्यस्त थे, इसलिए वे PAAS नेताओं से नहीं मिल पाए। वे सभी मुद्दों को हल करने के लिए कल (शनिवार को) मिल सकते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here