Home राज्य मप्र सामूहिक दुष्कर्म पर अब फांसी तक की सजा, विधेयक का मसौदा तैयार

सामूहिक दुष्कर्म पर अब फांसी तक की सजा, विधेयक का मसौदा तैयार

0
SHARE

दस साल से कम उम्र की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में अब फांसी की सजा तक सुनाई जा सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में दंड विधि में संशोधन विधेयक लाएगी। इसका मसौदा मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा विधानसभा में द्वितीय अनूपरक बजट भी प्रस्तुत होगा। इसे भी कैबिनेट मंजूरी देगी। माना जा रहा है कि यह पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए शिवराज सरकार ने कड़ा कानून बनाने की फैसला किया है। विधि विशेषज्ञों सहित अन्य सभी पक्षों से चर्चा के बाद विधि एवं विधायी विभाग के मसौदे को वरिष्ठ सचिव समिति मंजूरी दे चुकी है। विधि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दस साल से कम उम्र की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 14 साल और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा होगी। अधिकतम सजा फांसी तक दी जा सकेगी।

आजीवन सजा 14 साल नहीं बल्कि पूरी जिंदगी होगी। सार्वजनिक स्थानों पर महिला की बेइज्जती करने, छेड़खानी, पीछा करने, फब्तियां कसने व अभद्र इशारा करने जैसे मामलों में भी सजा सख्त होगी। धारा 354 ए, 354बी, 354सी, 354डी में जमानत देने से पहले अदालत लोक अभियोजक का पक्ष जरूर सुनेगी। मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि संशोधन पारित होने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

कैबिनेट में इसके अलावा ओंकारेश्वर नगर परिषद द्वारा तीर्थ यात्रियों से लिए जाने वाले तीर्थकर को समाप्त करने, राजस्व अधिकारियों के लिए आवासीय भवन बनाने, स्वतंत्रता संग्राम सैनिक चिकित्सा सहायता नियम में संशोधन, किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देने की योजना को जारी रखने सहिहत अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा।

शादी का झांसा देना पड़ेगा भारी
शादी का झांसा देकर किसी भी महिला पार्टनर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहना भारी पड़ सकता है। महिला पार्टनर यदि पुलिस थाने में सेक्सुअल हरेसमेंट की कम्पलेंट करती है तो इसमें 7 साल तक की सजा हो सकती है। इसके भारतीय दंड संहिता (आइपीसी), आपराधिक प्रक्रिया संहिता(सीआरपीसी) की धाराओं में बदलाव कर 493 ए नई धारा प्रस्तावित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here