Home बॉलीवुड गोवा फेस्टिवल: स्मृति और शाहरुख ने छेड़ा असहिष्णुता का मुद्दा

गोवा फेस्टिवल: स्मृति और शाहरुख ने छेड़ा असहिष्णुता का मुद्दा

0
SHARE

पणजी

भारतीय फिल्म जगत में हाल के दिनों में जारी सहिष्णुता और सहमति को लेकर चर्चा सोमवार को गोवा के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शुरू हो गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने जहां एक ओर असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों पर तंज कसा। वहीं चीफ गेस्ट अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि असहमति के दौर में भी अच्छी फिल्मों से संबंधों को मजबूत किया जा सकता है। 48वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन के मौके पर मंच का संचालन कर रहे ऐक्टर राजकुमार राव ने स्मृति इरानी के नाम में ‘इरानी’ शब्द पर जोक करते हुए कहा कि ईरानी मूल के माजिद मजीदी की फिल्म से ही इस फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। माजिद मजीदी का इरानी जी से कनेक्शन है।

इसके बाद बोलने आईं इरानी ने असहिष्णुता को लेकर डिबेट करने वाले लोगों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। राजकुमार राव ने जिस तरह इरानी शब्द पर जोक किया, वह बात पूरे देश को पता चलनी चाहिए, जिससे पता चले कि सरकार कितनी सहिष्णु है। धन्यवाद। मैं आपका धन्यवाद करती हूं कि कम से कम कोई यह नहीं कहेगा कि बीजेपी वालों ने ऐक्टर की टांग तोड़ दी।’ ऐक्टर की टांग टूटने की बात कहते हुए इरानी ने राजकुमार राव के पैर में फ्रैक्चर की ओर इशारा किया। वह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद मंच का संचालन कर रहे थे।

गौरतलब है कि इन दिनों स्मृति इरानी के नेतृत्व वाला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर उभरे विवाद से निपटने में व्यस्त है। इसके अलावा मंत्रालय ने फिल्म फेस्टिवल में ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ मूवी के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है, जिसके चलते उसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। आईएफएफआई के चीफ गेस्ट शाहरुख खान ने हालिया विवादों को लेकर इशारों ही इशारों में बात करते हुए कहा कि यदि मैंने ज्यादा कुछ कहा तो ‘स्मृति जी मुझे मारेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here