Home बॉलीवुड बंदगी के एक्स डेनिस बोले, दोनों सिर्फ फिजिकली अट्रैक्टेड हैं

बंदगी के एक्स डेनिस बोले, दोनों सिर्फ फिजिकली अट्रैक्टेड हैं

0
SHARE

‘बिग बॉस 11’ के घर में लड़ाई-झगड़े के अलावा भी अगर कुछ चर्चा में है, तो वह है बंदगी-पुनीश का रोमांस। कभी दोनों को रजाई में रोमांस करते देखा जाता है तो कभी बाथरूम में बंद होते। नैशनल टीवी पर इस हरकत के लिए सलमान की डांट का भी इनपर कोई असर नहीं पड़ा।

इस बीच जब बंदगी के एक्स बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल से इस रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब कुछ यूं था, ‘घर में जाने से पहले वह ऐसी नहीं थी। मैं खुद ही समझ नहीं पा रहा हूं कि सिर्फ 8-9 हफ्तों में वह इतना कैसे बदल गई। यहां तक की ‘बिग बॉस’ में जाते समय उसने मुझे अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक के पासवर्ड भी दिए थे। मेरे साथ विडियो चैट भी किया था। मैं बहुत आश्चर्य हूं कि वह घर से बाहर आने के बाद कैसे सबका सामना करेगी। रही बात पुनीश की तो मैं उसे ज्यादा नहीं जानता हूं। मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे से सिर्फ फिजिकली अट्रैक्टेड है और प्यार का नाटक कर रहे हैं। बंदगी की मंजूरी से ही उनके बीच क्लोजनेस बढ़ी है। अगर बंदगी ने इनकार किया होता तो पुनीश भी दूरी बनाकर रहते।’

इतना ही नहीं, जब डेनिस से बंदगी के पिता के अस्पताल में भर्ती होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, ‘हां, हाई ब्लड प्रेशर के कारण वह हाल ही में अस्तपाल में भर्ती थे। बंदगी के परिवार वालों को बाहर काफी जिल्लत झेलनी पड़ रही है। यहां तक की बंदगी के मकान मालिक ने उन्हें उनके फ्लैट से निकालने का फैसला भी कर लिया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here