Home राज्य अन्य 12 मिनट में मुंबई से पुणे का सफर, हायपरलूप के लिए शुरू...

12 मिनट में मुंबई से पुणे का सफर, हायपरलूप के लिए शुरू होगा सर्वे

0
SHARE

मुंबई से 12 मिनट में पुणे पहुंचना संभव हो सकता है. हवाई जहाज की रफ़्तार से भी तेज दौड़ने वाली हायपरलूप कैप्सूल ट्रेन को वास्तविकता में लाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस हफ्ते से पुणे में इसके लिए स्टडी भी शुरू हो गई है. जो डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी. टेसला के सीईओ एलन मस्क की कंपनी हॉयपरलूप इस ट्रेन को बनाने जा रही है जो हवाई जहाज से भी तेज चलेगी.

पुणे मेट्रोपॉलिटन रिजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने “हायपरलूप वन” कंपनी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उपस्थिति में करार क़र लिया है. इसी हफ्ते से मुंबई पुणे शहर के बीच “हायपरलूप वन” कंपनी सर्वे शुरू करने जा रही है.

PMRDA कमिश्नर किरण गीते ने आजतक को विशेष बातचीत में बताया कि हायपरलूप कैप्सूल ट्रेन को वास्तविकता में लाने के लिए “हायपरलूप वन” ने पहले तेलंगाना के अमरावती शहर में सर्वे किया था. हालांकि लोगों की आवाजाही कम होने की वजह से तेलंगाना में हायपरलूप कैप्सूल ट्रेन का निर्माण सफल नहीं हुआ. हायपरलूप कैप्सूल ट्रेन के निर्माण का खर्च और लागत का ब्रेक इवन पॉइंट लाने के लिए प्रति घंटा सफर करने के लिए 5000 पैसेंजर्स की जरुरत होती है.

देश में सिर्फ मुंबई-पुणे के बीच इतनी बड़ी संख्या में लोग हर घंटे सफर कर रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे और रेलवे को जोड़कर ये संख्या और भी ज्यादा हो जाती है.

दोनों शहरों की आबादी तक़रीबन दो करोड़ है. मुंबई में आबादी एक करोड़ पचीस लाख है. MOU के मुताबिक हायपरलूप वन कंपनी कैप्सूल ट्रेन का निर्माण का खर्च खुद कर रही है. महाराष्ट्र राज्य को इसमें पैसे इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है. हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन के निर्माण के बाद कंपनी टिकट से होने वाली कमाई से उसका इन्वेस्टमेंट वापस लेगी.

हायपरलूप ट्रेन का चुंबकीय टनल बिछाने के लिए सामान्य ट्रेन की पटरी की तुलना में कम खर्च आता है. मुंबई पुणे के बीच की 140 किलोमीटर की दुरी ये अत्याधुनिक हायपरलूप ट्यूब ट्रेन सिर्फ 12 मिनट में पूरी करेगी और एक मुसाफिर का टिकट तक़रीबन 1200 रुपये होगा.

PMRDA कमिश्नर ने बताया कि हाइपरलूप कैप्सूल ट्यूब्स बिछाने के लिए भारतीय कंपनियों को मौका मिलेगा. इससे बड़े पैमाने में रोजगार भी मिलेगा. भारतीय इंजीनियर्स-सॉफ्टवेर प्रोफेशनल्स को इस अत्याधुनिक सफर प्रणाली पर काम करने का मौका मिलेगा. दुनिया में सबसे पहले हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन का निर्माण हाइपरलूप वन कंपनी अबुधाबी से दुबई के बीच शुरू किया है.

आपको बता दें कि हाइपरलूप कैप्सूल ट्रेन की रफ़्तार प्रति घंटा 1020 किलोमीटर की होती है. वहीं सुपरसोनिक रफ़्तार 1235 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. सुपरसोनिक यानी आवाज की रफ़्तार से भी तेज तफ्तार. देश में सुखोई लड़ाकू विमान की रफ़्तार मैक 1 यानी 1235 किलोमीटर है. ऐसे में यह हायपरलूप ट्रेन भी जेट की गति से जमीन पर उड़ने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here