Home विदेश हाफिज ने नवाज शरीफ को इसलिए बताया गद्दार

हाफिज ने नवाज शरीफ को इसलिए बताया गद्दार

0
SHARE

लाहौर

नजरबंदी से रिहा होते ही मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने जहर उगलना शुरू कर दिया है। कश्मीर का राग अलापने के बाद शुक्रवार को उसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधा। भारत के साथ शांति की इच्छा रखने के कारण उसने शरीफ को ‘गद्दार’ कहा। सईद ने शुक्रवार को नमाज के बाद यह भी कहा कि पाक सरकार के पास कोई सबूत नहीं था, जिसके आधार पर उसे नजरबंद रखा गया।

पिछले 11 महीने से सईद अपने घर में नजरबंद था। जनवरी में जब उसे नजरबंद करने का फैसला लिया गया, उस समय शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। सरकार के इस कदम की भारत ने सराहना की थी। इससे पहले तक सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूमकर भारत विरोधी अभियान चला रहा था। गौरतलब है कि मुंबई हमले के बाद अमेरिका ने सईद पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। इस बीच जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ को पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। हालांकि सरकार अब भी उनकी पार्टी की है।

दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री और पाक के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के शांति की दिशा में आगे बढ़ने का कदम पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा था। मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में ही नवाज शरीफ को बुलाकर संबंध सुधारने का एक बड़ा संदेश दिया था। उसके बाद अफगानिस्तान से लौटते हुए वह अचानक शरीफ के पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए लाहौर पहुंच गए, यह बात कट्टरपंथियों को काफी चुभी थी।

अब हाफिज सईद ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि नवाज शरीफ पद पर बने रहने के योग्य नहीं थे क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी से शांति की बात कर रहे थे। सईद ने कहा, ‘नवाज शरीफ कहते हैं कि उन्हेंन क्यों हटाया गय? मैं उन्हें बताता हूं क्योंकि उन्होंने मोदी के साथ दोस्ती बढ़ाकर पाकिस्तान के साथ गद्दारी की।’

इस दौरान सईद ने भारत विरोधी बातें भी कहीं। उसने कहा कि वह कश्मीर के लिए लोगों को भेजेगा। उसने कहा, ‘मैं कश्मीर के लिए पूरे देश से लोगों को इकट्ठा करूंगा।’ उधर हाफिज सईद को रिहा करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। MEA के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इससे साफ है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को लेकर अपनी नीति नहीं बदली है और वह लगातार आतंकियों को संरक्षण दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here