काहिरा
मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को हुए बम धमाके में कम से कम 155 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अरिश शहर के पश्चिम में बीर अल-अबद की एक प्रमुख अल रावदा मस्जिद में यह हमला हुआ है। इसके बाद कई ऐम्बुलेंस से बड़ी संख्या में पीड़ितों को ले जाते देखा गया।
सरकारी टेलीविजन पर बताया गया है कि हमले के फौरन बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने आपातकालीन बैठक बुलाई। गौरतलब है कि मिस्र के सुरक्षा बल उत्तरी सिनाई में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ रहे हैं। इस इलाके में आतंकी सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों की हत्या कर चुके हैं।
पिछले तीन साल में यहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं। आतंकियों ने हमलों में ज्यादातर सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाया है। इसके अलावा चर्चों और श्रद्धालुओं पर भी हमले हुए हैं।शुरुआती रिपोर्टों में 54 लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता गया। बाद में सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हमले में 155 लोगों की मौत हो चुकी है।