चेन्नै
चेन्नैयन एफसी के इंडियन सुपर लीग मैच में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड पर मिली जीत के दौरान घरेलू टीम के एक समर्थन ने दौरा करने वाली टीम की प्रशंसक का मजाक उड़ाया। इस घटना की दोनों टीम के मालिकों ने कड़ी निंदा की है। चेन्नैयन एफसी का एक समर्थक नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की एक महिला समर्थन की ओर अजीब सी भाव-भंगिमाएं कर रहा था, जो ट्विटर पर पोस्ट की गई हैं और जिनकी निंदा की जा रही है। चेन्नै ने अपने प्रशंसकों के एक वर्ग के कथित अजीब व्यवहार की निंदा की और कहा कि क्लब इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के मालिक और बॉलिवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि टीम इस प्रशंसक के साथ है जिसका मजाक उड़ाया गया है।
चेन्नै में खेले गए इस मैच के दौरान नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड FC (NEUFC) की टीम 3-0 से पिछड़ रही थी। इस दौरान अपनी टीम के सपॉर्ट में जश्न मनाता हुआ एक दर्शक NEUFC की एक फैन के सामने अजीबो-गरीब भाव-भंगिमाएं कर रहा था। किसी दर्शक ने ट्विटर पर इस घटना का एक विडियो भी शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। NFUFC ने भी अपने ऑफिशयल टि्वटर अकाउंट पर इस घटना की निंदा की है।