महाराजपुर (छतरपुर)
ग्राम पंचायत खिरी में मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने ही पड़ोस के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक रास्ते में खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिस पर हुए विवाद में आरोपी युवक ने बाइक सवार को गोली मार दी और फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे ग्राम खिरी निवासी ईश्वरदयाल पुत्र गोविंदा अहिरवार (28) बाइक से गांव के बाहर जा रहा था। रास्ते में व्यापारी लखन पुत्र नंदी गुप्ता के ट्रैक्टर से मूंगफली उतर रही थी। रास्ते में खड़े ट्रैक्टर से ईश्वरदयाल की बाइक टकरा गई, जिस पर लखन के ड्राइवर अमित मिश्रा से उसका विवाद हो गया।
इसी विवाद के चलते अमित ने कट्टे से पहले हवाई फायर किया और दूसरे फायर में गोली ईश्वरदयाल के सीने में मार दी। गोली लगते ही ईश्वरदयाल की मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी अमित मौके से फरार हो गया। मां और भाई को हिरासत में लिया गया है। अमित पर धारा 302 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।