नई दिल्ली,
इस हफ्ते बिग बॉस में चार प्लेयर्स- हिना खान, शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हैं. चारों ही कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग अभी तक अच्छी रही है.सूत्रों के हवाले से Bollywoodlife ने लिखा है कि इस हफ्ते सपना चौधरी एलिमिनेट होंगी. हालांकि इस तरह की खबर अभी और कही नहीं है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो रविवार को पता चल ही जाएगा.
सपना कुछ दिनों से लड़ाई-झगड़े कुछ ज्यादा ही कर रही थीं. इसके साथ ही फैंस को उनकी हिना खान के साथ दोस्ती भी पसंद नहीं आ रही. इस हफ्ते हुए लग्जरी बजट टास्क में भी सपना ने जज का रोल अच्छी तरह से नहीं निभाया था.
सपना का एलिमिनेशन कुछ के लिए शॉक हो सकता है, क्योंकि लोग चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से प्रियांक को कमजोर समझ रहे थे. शो की शुरुआत से ही सलमान, सपना को कह रहे थे कि आप ज्यादा घर में दिखाई नहीं देतीं, आप एक्टिव नहीं हैं. घरवाले सपना पर इल्जाम लगाते थे कि वो हफ्ते भर शांत रहती हैं और गुरुवार को फालतू के झगड़े करने लगती हैं.