Home राज्य अन्य बीबर चाहते हैं इस रिऐलटी टीवी स्टार के बच्चे की देखभाल करना

बीबर चाहते हैं इस रिऐलटी टीवी स्टार के बच्चे की देखभाल करना

0
SHARE

लॉस एंजिलस। गायक जस्टिन बीबर कथित तौर पर रिऐलटी टीवी स्टार काइली जेनर के बच्चे की देखभाल करना चाहते हैं। काइली के गर्भवती होने की अफवाह है।

‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, बीबर उनके गर्भवती होने की खबर सुनकर काफी रोमांचित है। बीबर के जेक्सन (7) और जेजीन (9) नामक दो युवा भाई-बहन है।

‘लाइफ एंड स्टाइल’ पत्रिका ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘उन्होंने काइली को कहा कि वह उनके बच्चे की देखभाल करना चाहते है।

सूत्र ने आगे बताया, बीबर के दोस्त, मैनेजर स्कूटर ब्राउन और पेस्टर कार्ल लेंट्ज, दोनों के ही बच्चे हैं और वह उनके साथ काफी समय बिताते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here