Home राज्य मप्र ईएल नगदीकरण को लेकर बीएमएस ने घेरा प्रशासनिक भवन

ईएल नगदीकरण को लेकर बीएमएस ने घेरा प्रशासनिक भवन

0
SHARE

भोपाल

मंगलवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन संबद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा ईएल नगदीकरण के निलंबन परिपत्र के विरोध में भेल प्रशासनिक भवन का घेराव किया। यूनियन उक्त परिपत्र को तत्काल वापस करने की मांग की।

भेल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर को ज्ञापन भी सौंपा। यूनियन के उपाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कर्मचारियों के आर्थिक हितो पर प्रहार है। इसलिए बीएमएस का लगातार आन्दोलन जारी रहेगा एवं कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यूनियन के अध्यक्ष व्हीएस कठैत ने कहा कि इस आकस्मिक समस्या के तत्काल निराकरण हेतु बीएमएस के राष्ट्रीय नेता कार्पोरेट प्रबंधन पर लगातार दबाब बनाये हुए है। घेराव में बीएमएस के कार्यकर्ता शामिल थे।

कारखाने में आज इंटक निकालेगी शान्ति मार्च
ईएल नगदीकरण की राजनीति गरमाने लगी है। इंटक-ऐबू के प्रदर्शन के बाद बीएमएस भी मैदान पर उतर आई। इसी को लेकर इंटक बुधवार को सुबह 7 बजे कारखाने के ब्लॉक 1ए से शान्ति मार्च निकालेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here