Home राज्य मप्र भेल द्वारा निर्मित जॉब की एक खास पहचान-ईडी

भेल द्वारा निर्मित जॉब की एक खास पहचान-ईडी

0
SHARE
????????????????????????????????????

भोपाल

भेल में गुणता मास में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीके ठाकुर, कार्यपालक निदेशक भेल एमएस किनरा, महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं गुणता, एम हलदर, महाप्रबंधक एवं सभी महाप्रबंधक, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वेण्डर, ग्राहक, यूनियन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। श्री ठाकुर ने इस कार्यक्रम में गुणता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भेल द्वारा निर्मित उत्पादों की एक खास पहचान है उन्होंने कहा कि हमारे ग्राहक जैसे ही यह देखते हैं कि उपकरण भेल द्वारा निर्मित है वे उत्पादों की गुणता के प्रति आश्वस्त हो जाते हैं।

उन्होंने भोपाल यूनिट को कॉर्पोरेट स्तर पर सर्वश्रेष्ठ उत्पादक यूनिट पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि हमें यह स्थान आगे भी बनाए रखना है। उन्होंने उत्पादों की गुणता में वेण्डर और ग्राहक दोनों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस क्षेत्र में उनका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि भोपाल यूनिट में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उत्पादन हो रहा है और वर्ष 2017-18 में उत्पादन के लिए शेष बचे मात्र 4 महीनों में हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ टर्नओवर हासिल करने के लिए प्रयास करना है।

श्री किनरा ने कहा कि हमें हर हाल में गुणता के लिए प्रयास करना है और यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम किसी भी हाल में गुणता से समझौता न करें। गुणता प्रत्येक व्यक्ति के साथ व्यक्तिगत स्तर पर शुरु होती है, इसे सामूहिक नहीं माना जाना चाहिए। इस अवसर पर क्वालिटी सर्किल, गुणता माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों के साथ-साथ देश के विभिन्न भागों से आये आपूर्तिकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पारुल श्रीवास्तव तथा श्रीमती नीतू धमिजा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे एके चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक ने आभार प्रदर्शन करते हुए गुणता माह की रुपरेखा संबंधी जानकारी दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here