Home बॉलीवुड कपिल शर्मा से यूं लिपटकर रोने लगा फैन, ‘फिरंगी’ ने शेयर की...

कपिल शर्मा से यूं लिपटकर रोने लगा फैन, ‘फिरंगी’ ने शेयर की फोटो

0
SHARE

कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी के प्रमोशन के लिए बुधवार को अहमदाबाद में थे. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल, एक फैन कपिल से मिलकर इस कदर भावुक हो गया कि वह उनसे लिपट गया. कपिल का प्रशंसक काफी देर तक लिपटा रहा. वह रो भी रहा था. उसने कपिल को कुछ गिफ्ट भी दिया. इस बात की जानकारी खुद कपिल ने अपने ट्विटर पर साझा की. इस प्रशंसक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा- ‘मुझे आपका नाम नहीं पता, लेकिन खूबसूरत तोहफे के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. फिर मिलेंगे. बहुत-बहुत प्यार.’

कपिल की इस तस्वीर पर उनके कई प्रशंसकों ने प्रतिक्रया दी. कुछ ने कपिल के साथ अपनी फोटो साझा की. प्रशंसकों ने बताया कि हमारा भी ऐसा ही हाल था जब हम आपसे पहली बार मिले थे.कपिल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग हमेशा उनसे निवेदन करते हैं कि वो अपना शो जल्दी लेकर आएं.गौरतलब है कि कपिल और इशिता दत्ता स्टारर फिल्म फरंगी 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. कपिल फिल्म के प्रमोशन में आजकल बिजी हैं.

हालांकि फिल्म की हीरोइन इशिता दत्ता अपनी शादी के कारण प्रमोशन से थोड़ी दूर हो चुकी हैं. आपको बता दें कि इशिता ने 29 नवंबर को एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है.काम में बिजी होने के कारण कपिल अपनी को-स्टार इशिता की शादी में नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने फोन कर उन्हें बधाई दे दी. खबरों की मानें तो कपिल फिल्म रिलीज होने के बाद टीवी पर वापसी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here