लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री सोफिया बुश का कहना है कि अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स हॉलीवुड के अच्छे लोगों में से एक हैं। सोफिया ने वर्ष 2002 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘वैन वाइल्डर’ में रेनॉल्ड्स के साथ अपनी पहली ऑनस्क्रीन ‘किस’ की थी। वहीं अभिनेत्री के पास उनके साथ काम करने की कुछ खास यादें हैं।
सोफिया ने वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, वह मेरी पहली नौकरी थी। मुझे याद है कि रेयान रेनॉल्ड्स सबसे बेहतरीन, पेशेवर और विनम्र व्यक्ति हैं। आप हॉलीवुड में अच्छे लोगों के बारे में बात करना चाहते हैं। वह अच्छे इंसान हैं।’’
उन्होंने बताया कि रेनॉल्ड्स ने फिल्म उद्योग में सफलता के कुछ सुझाव भी उनके साथ साझा किए थे।