Home राज्य मप्र मिसाल: पड़ोसी नहीं आए तो मुसलमानों ने किया हिंदू का अंतिम संस्कार

मिसाल: पड़ोसी नहीं आए तो मुसलमानों ने किया हिंदू का अंतिम संस्कार

0
SHARE

रायसेन

साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए रायसेन जिले के बेगमगंज कस्बे में 50 वर्षीय गरीब हिंदू व्यक्ति का निधन होने पर मुस्लिम वर्ग के कुछ लोगों ने मिलकर सनातन धर्म पद्धति से उसका अंतिम संस्कार कराया.नगर के खिरिया नारायण दास टेकरी पर रहने वाले फारूख बेग ने अपने घर के पास ही में अकेले रहने वाले 50 वर्षीय अत्यंत गरीब व्यक्ति प्रेम सिंह साहू को सुबह मृत अवस्था में पाया. बेग ने आसपास रहने वाले लोगों को साहू के अंतिम संस्कार के लिये सूचना दी, लेकिन जब काफी देर तक कोई नहीं आया तो बेग ने इसकी सूचना मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील अहमद को दी.

अहमद ने अपने पैसों से साहू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करते हुए, मुस्लिम वर्ग और हिंदू वर्ग के लोगों को एकत्रित किया और सभी लोग साहू की अर्थी लेकर श्मशान घाट पहुंचे जहां सनातन धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार मृतक साहू का अंतिम संस्कार किया गया.

अहमद ने बताया कि बेगमगंज के पुलिस थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को जानकारी देने के बाद साहू का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अहमद ने बताया कि प्रेम सिंह साहू की अस्थियों का विसर्जन नर्मदा नदी और इलाहाबाद के संगम तट पर कराया जाएगा. इसके साथ ही सनातन धर्मानुसार सभी कर्मकांडो के साथ ही उसके श्राद्ध का भोज आदि भी कराया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here