Home देश जवानों के हौसले बुलंद, धड़ाधड़ कर रहे आतंकियों का सफाया: राजनाथ

जवानों के हौसले बुलंद, धड़ाधड़ कर रहे आतंकियों का सफाया: राजनाथ

0
SHARE

अहमदाबाद

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आतंकवाद के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के जवान कश्मीर घाटी में धड़ाधड़ आतंकवादियों का सफाया किए जा रहे हैं। चुनावी प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे राजनाथ ने पड़ोसी देश पर निशाना साधा।

गुजरात के खेड़ा जिले के महुधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा ‘हमारा पड़ोसी देश है पाकिस्तान, लेकिन पता नहीं उसे क्या हो गया है। वो हर समय खिच-पिच करता रहता है। लेकिन हमारे जवानों का हौसला बुलंद है और वे हर रोज 2, 4, 5, 6, 7 आतंकवादियों को धड़ाधड़ साफ किए जा रहे हैं।’

गृहमंत्री राजनाथ ने कहा, ‘वर्ष 2017 समाप्त होने में अभी 1 महीना बचा है और कश्मीर में हमारे जवान 200 से अधिक आतंकवादियों को ऊपर भेज चुके हैं।’ गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने ‘डबल ऑपरेशन’ में 5 आतंकियों को मार गिराया और इस साल यह आंकड़ा 200 के पार हो गया।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने गुजरात के नाम को रोशन किया। वहीं आजाद भारत में अगर कोई व्यक्ति है, जिसने दुनिया के के हर कोने में गुजरात को फेमस किया है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। मैं कांग्रेस के अपने दोस्तों से यह पूछना चाहता हूं कि उन्हें यह स्वीकार करने में परेशानी क्यों है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here